Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में पहले चरण में दो सीटों पर राजग और इंडी गठबंधन के नवोदित प्रत्याशी के बीच होगी टक्कर

पटना, 16 अप्रैल (वार्ता) बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में चार में से दो सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडी गठबंधन) के नवोदित प्रत्याशी के बीच चुनावी टक्कर होगी।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में किये जायेंगे। बिहार में प्रथम चरण की चार सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु.) के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। नवादा और जमुई (सु) सीट पर राजग और इंडी गठबंधन के नवोदित प्रत्याशी के बीच चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी।
जमुई (सु) सीट पर इंडी गठबंधन में शामिल राजद ने अर्चना रविदास को उम्मीदवार बनाया है। अर्चना रविदास मुंगेर के राजद नेता मुकेश यादव की पत्नी हैं और उनका मायका जमुई क्षेत्र में है। अर्चना रविदास पहली बार लोकसभा के रण में अपनी किस्मत आजमां रही हैं।वहीं, राजग के घटक दल लोजपा-रामविलास से चिराग पासवान के जीजा और पूर्व मंत्री डा.ज्योति के पुत्र अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं।अरुण भारती पहली बार लोकसभा के चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
नवादा सीट पर राजद ने श्रवण कुश्वाहा को उम्मीदवार बनाया है। श्री कुशवाहा पूर्व में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र और साथ ही स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद का भी चुनाव लड़ चुके हैं। श्रवण कुश्वाहा पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमायेंगे। नवादा सीट राजग में सीटों में तालमेल के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कोटे से भाजपा के हिस्से में आ गयी है। नवादा सीट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी.ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सासंद विवेक ठाकुर उम्मीदवार हैं। श्रवण कुश्वाहा और विवेक ठाकुर दोनों पहली बार लोकसभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नवादा और जमुई (सु) सीट पर चुनाव लड़ रहे नवोदित प्रत्याशी में से कौन चुनाव जीतकर सत्ता के सिंहासन में विराजमान होने में सफल हो पाता है।
प्रेम सूरज
वार्ता
image