Wednesday, May 1 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन शुरू

पटना 18 अप्रैल (वार्ता) बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की पांच सीटों के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, लोकसभा की पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से इन संसदीय क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।
चौथे चरण के चुनाव वाली इन पांच सीटों के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल तक नामजदगी का पर्चा भर सकेंगे। इस चरण के चुनाव के लिए भरे गए पर्चों की जांच 26 अप्रैल को होगी और 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए मतदान 13 मई को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी ।
सूरज
वार्ता
image