Friday, Apr 26 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
भारत


बजट सत्र के दूसरे चरण के भी हंगामेदार रहने की संभावना

बजट सत्र के दूसरे चरण के भी हंगामेदार रहने की संभावना

नयी दिल्ली, 29 फरवरी (वार्ता) संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है जिसके काफी हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि राजधानी में भड़की हिंसा में 42 से अधिक लोगों के मारे जाने की घटना से उद्वेलित विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा कर सकते हैं और सदन को नहीं चलने देने की कोशिश कर सकते हैं।

दूसरे चरण में वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक को पारित किये जाने के साथ ही बजट पारित किया जायेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे जिसमें सरोगेसी संशोधन विधेयक, डेटा सुरक्षा से संबंधित विधेयक, सामाजिक सुरक्षा संहिता, संस्कृत विश्वविद्यालय से जुड़े विधेयक के साथ ही पहले से लंबित पड़े अन्य विधेयकों को सरकार पारित कराने की कोशिश करेगी।

तीन अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा फिर से उठा सकते हैं क्योंकि इससे विरोधी और समर्थकों के बीच तनाव के कारण उत्तर पूर्वी दिल्ली में भारी हिंसा हुयी जिसमें 42 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और बजट पर चर्चा सम्पन्न हो गई। दूसरे चरण में वित्त विधेयक और इस से जुड़ा विनियोग विधेयक भी पेश किया जाएगा और इस तरह बजट को पारित कराया जाएगा।

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर श्री शाह के इस्तीफे की मांग तथा भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग पहले ही कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषण के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। विपक्षी दलों ने राजघाट पर धरना देकर भी हिंसा ग्रस्त इलाकों में शांति बहाल करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

अरविंद जितेन्द्र

वार्ता

More News
महापौर का चुनाव रद्द करने के ख़िलाफ़ ‘आप’ ने भाजपा के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

महापौर का चुनाव रद्द करने के ख़िलाफ़ ‘आप’ ने भाजपा के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

26 Apr 2024 | 6:46 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को यहाँ सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।

see more..
मोदी राज के 10 साल में सबसे ज्यादा गिरी है प्रधानमंत्री पद की गरिमा : कांग्रेस

मोदी राज के 10 साल में सबसे ज्यादा गिरी है प्रधानमंत्री पद की गरिमा : कांग्रेस

26 Apr 2024 | 6:42 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके 10 साल के कार्यकाल में रुपया गिरा है और प्रेस की आज़ादी जैसी कई क्षेत्रों में गिरावट आई है लेकिन सबसे पीड़ाजनक स्थिति यह है कि इस दौरान प्रधानमंत्री के पद में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।

see more..
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

26 Apr 2024 | 6:38 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के प्राचीन भारतीय दर्शन में निहित ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की अवधारणा की दिशा में कार्य करने पर सहमति व्यक्त की है।

see more..
उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

26 Apr 2024 | 6:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने किसी उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट मिलने पर संबंधित चुनाव को अमान्य घोषित कर रद्द करने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर विचार करने का फैसला करते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया।

see more..
वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

26 Apr 2024 | 6:17 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)के माध्यम से पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) संबंधी याचिका के उच्चतम न्यायालय में खारिज होने के बाद शुक्रवार को कहा कि जिन याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई उनमें कांग्रेस कभी पक्षकार नहीं रही है।

see more..
image