Wednesday, May 8 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
दुनिया


बशर असद बंधक बनाये गये लोगों से मिले

बशर असद बंधक बनाये गये लोगों से मिले

दमिश्क 14 नवंबर(स्पूतनिक) सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने सुवायदा प्रांत के उन लोगों से मुलाकात की जिन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा था।

रूसी सेंटर फॉर रिकॉन्सीलेशन के अनुसार सीरियाई और रूसी सेना ने नौ नवंबर को 19 बंधकों को मुक्त कराया जिन्हें आईएस के आतंकवादियों ने पाल्मेरा के पास तीन महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा।

श्री असद के प्रेस सेवा की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार श्री असद ने मुलाकात के दौरान कहा, 'यह मुक्त बंधकों का अंतिम समूह है, लेकिन कोई भी नहीं भूला और सीरिया के अन्य हिस्सों में अपहृत और गायब हुए लोगों के बारे में नहीं भूलेंगे।'

राष्ट्र और उसके सभी संस्थान उनकी समस्या को प्राथमिकता के तौर पर दूर करेगा और उन तक पहुंचने का इरादा रखता हैं और उन्हें हर संभव मुक्त करायेंगे।

यह मुलाकात मंगलवार को हुई।

नीरज

स्पूतनिक

image