Sunday, May 5 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा नेताओं का संकल्प पहले मतदान फिर जलपान

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान में मतदाताओं से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा है कि उनका संकल्प है कि वे पहले मतदान और फिर जलपान करेंगे।
चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह अपील अपील की है कि वे स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सी पी जोशी प्रात: 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर प्रात:7.15 बजे मतदान करेंगे।
इसी तरह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ संख्या 32 में सुबह आठ बजे मतदान करेंगी। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाडा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे। जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे वहीं कोटा से भाजपा प्रत्याशी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में प्रात: नौ बजे तथा भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाडा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में प्रात:सात बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोडा रायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह सात बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे।
अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में प्रात: सात बजे, अजमेर उत्तर से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में सात बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में सात बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में प्रात: सात बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में सात बजे, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी किशनगढ़ से बूथ संख्या 49 में प्रात: सात बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में सात बजे मतदान करेंगे।
जोरा
वार्ता
image