Friday, Apr 26 2024 | Time 09:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLE


मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश

भोपाल 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए विद्यार्थी भी सहभागी बन रहे हैं । 'छोड़कर घर के सारे झमेले, चलों मतदात करें सबसे पहले तथा घर में शादी या लगा हो टेंट, इस बार मतदान करेंगे सौ परसेंट' जैसे स्लोगन से युवाओं ने शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वीप प्लान अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
हमीदिया महाविद्यालय में छात्रों ने हस्ताक्षर एवं संकल्प पत्र अभियान व 'सुशासन के लिए नैतिक मतदान' विषय पर परिचर्चा की । परिचर्चा में जिसमें प्राचार्य डॉ.पीके जैन, जिला संगठक डॉ.आर एस नरवरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर पी शाक्य,डॉ. सुरेंद्र यादव, एंबेसडर शुभम चौहान,राहुल तिवारी, आशुतोष मालवीय,दानिश सहित टीकाराम,अमित उपस्थित रहें । अभियान में अभी तक 300 से अधिक लोगों ने संकल्प पत्र भरें ।
नाग
वार्ता
There is no row at position 0.
image