Friday, Apr 26 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद- सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कॉलेज में मारपीट

मुरादाबाद, 16 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित एमआईटी कॉलेज में फार्मेसी के छात्र पर सोशल मीडिया में पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने का आरोप लगा है। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कॉलेज में जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों से उनकी मारपीट भी हुयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी मुदस्सिर गनी पुत्र खलील एमआईटी कॉलेज में फॉर्मेसी प्रथम वर्ष का छात्र है। उस पर सोशल मीडिया में पाकिस्तान परस्त पोस्ट करने का आरोप लगा है।
उन्होंने बताया कि इस छात्र का विरोध करने के लिये भाजयुमो और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता आज दोपहर कॉलेज पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस के मुताबिक उसे यहां हवाई फायरिंग करने की भी सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
कॉलेज में हंगामे के दौरान बाहरी लोगों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुयी। इससे वहां भगदड़ मच गयी।
फिलहाल आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महाविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। वहीं, भाजयुमो ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता तो छात्र की शिकायत करने पहुंचे थे और उन्होंने कोई हिंसा नहीं की।
सं विश्वजीत
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image