Tuesday, Apr 30 2024 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मुर्मु के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर व्यवस्थाओं हेतु उच्च स्तरीय बैठक

देहरादून, 16 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगामी 23 में 24 अप्रैल को राज्य भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सुरक्षा एवं सड़क मार्गो की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में गृह विभाग द्वारा राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं पौड़ी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
image