Wednesday, May 8 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


मुलर अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर 17 जुलाई को देंगे गवाही

वाशिंगटन 26 जून (शिन्हुआ) अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मुलर वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के मामले में अपनी रिपोर्ट पर कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा की न्यायिक एवं खुफिया समिति में 17 जुलाई को गवाही देंगे।
न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरॉड नाडलर और खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने मंगलवार को संयुक्त बयान जारी करके यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि समन जारी होने के बाद श्री मुलर कांग्रेस के समक्ष गवाही देने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा,“ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जिताने के लिए रूस ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया।”
श्री मुलर (74) ने 448 पन्नों की अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि रूसी सेना के अधिकारियों ने डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। इस वर्ष 18 अप्रैल को यह रिपोर्ट कानून मंत्रालय को सौंप दी गई थी। श्री मुलर ने हालांकि रिपोर्ट के अंत में लिखा था कि रूसी दखल के मामले में उन्हें पर्याप्त सबूत नहीं मिल सके हैं।
आशा.प्रियंका जारी शिन्हुआ
image