Monday, Apr 29 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मेवात क्षेत्र में तीन साइबर ठग गिरफ्तार

भरतपुर 29 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल से फर्जी तरीके से विभिन्न मोबाइल कम्पनियों की सिम लाकर राजस्थान के मेवात में साईबर ठगों को बेचने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी संख्या में मोबाइल सिम जब्त किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
पुलिस एवं रेंज स्पेशल टीम द्वारा ‘ऑपरेशन एन्टी वायरस’ के तहत की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय लियाकत मेव निवासी समसलका थाना पहाडी जिला डीग, गैंग का सरगना रूकमुद्दीन ऊर्फ रूक्कू (37) तथा महेन्द्र सिंह राय सिख (25) निवासी सहसन के रूप में पहचान हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से 187 सिम, 10 स्मार्ट मोबाइल फोन,एक की-पैड मोबाइल,एक लैपटॉप, एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक बाइक जब्त की गई।
उन्होंने इस अभियान के तहत अब तक ऑनलाइन साइबर ठगी के आरोपियों के खिलाफ 27 एफआईआर रजिस्टर कर 105 साइबर अपराधियों को हिरासत में ले 22.70 लाख नकदी, 237 मोबाइल, 112 एटीएम कार्ड, 274 सिम कार्ड 9 माइक्रो एटीएम, 5 स्वाइप मशीन, 15 चैपहिया एवं 8 दुपहिया वाहन, 6 लैपटॉप, एक टेबलेट, 6 कम्प्यूटर, 27 पासबुक, 36 चेक बुक, नोट गिनने की एक मशीन एवं पाच हथियार तथा चार कारतूस बरामद किए जा चुके है।
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत अपने ताऊ के साइबर ठग पुत्र आंसू की मौत के बाद रूक्कू गैंग में शामिल हो गया और रूक्कू के लिये कलकत्ता से सिम लाने लग गया। कलकत्ता में आरोपी का मामा सद्दाम और मौसी का लडका साबिर रहते है जो वहां गांव-गांव घूमकर लोगों को 200-250 रूपये का लालच देकर सिम खरीदकर एकत्रित कर लेते है। उसके बाद आरोपी कलकत्ता जाकर सिम लेकर आता है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image