Monday, Apr 29 2024 | Time 12:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मेवाड़ टूरिज्म कप का पांचवा संस्करण 30 मार्च से

उदयपुर 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 टी-20 के पांचवें संस्करण का आगाज 30 मार्च से होगा।
मेवाड़ टूरिज्म कप आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने बताया कि 12 दिन तक चलने वाली यह प्रतियोगिता में इस बार फील्ड क्लब और शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी। इसके तहत दिन एवं रात को भी दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। फाइनल 10 अप्रैल को होगा।
आयोजन समिति के सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों जैसे होटलियर्स, गाइड्स, इवेंट्स और हैंडीक्राफ्ट शॉपकीपर्स के साथ यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट ही नही बल्कि समुदाय की भावनाओं और स्थानीय विरासत का उत्सव है। आईपीएल की तरह इस प्रतियोगिता में भी सभी खिलाड़ी रंगीन कपड़ों में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सफेद बॉल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे।
रामसिंह, संतोष
वार्ता
image