Friday, May 3 2024 | Time 22:53 Hrs(IST)
image
राज्य


मतदाताओं की संख्या के आधार पर नवसारी सबसे बड़ी लोकसभा सीट

गांधीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा आम चुनाव और गुजरात की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सात मई को होगा। मतदाताओं की संख्या के आधार पर नवसारी राज्य की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है। जबकि भरूच लोकसभा सीट पर सबसे कम 17,23,353 मतदाता हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पी. भारती ने मंगलवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,94,49,469 मतदाता पंजीकृत थे। इसके बाद नौ अप्रैल 2024 तक मतदाता के रूप में पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों में से 3,19,209 मतदाताओं को पूरक मतदाता सूची में शामिल किया गया है। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 2,56,16,540 पुरुष, 2,41,50,603 महिला और 1,534 उभयलिंगी मतदाताओं के साथ कुल 4,97,68,677 मतदाता में शामिल हैं और अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के 12,20,438 मतदाता पहली बार मतदान कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। इस वर्ष गुजरात में 18 से 29 आयु के कुल 1,16,06,188 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं की कुल संख्या 4,19,584 है। राज्य में 10,036 मतदाता शतायु यानी 100 साल या उससे अधिक उम्र के हैं। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के रूप में 3,75,673 चिह्नित किये गये हैं। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से नवसारी राज्य की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है। जबकि भरूच लोकसभा सीट पर सबसे कम 17,23,353 मतदाता हैं।
राज्य में कुल 27,555 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। साथ ही विदेश में रहने वाले भारतीय मतदाता भी गुजरात में अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची में विदेश में रह रहे 900 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।
श्रीमती भारती ने बताया कि आम चुनाव के लिए कुल 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गत 20 अप्रैल को जांच के दौरान कुल 105 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी। कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इस प्रकार अब लोकसभा आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 266 हो गई। जिनमें से 247 पुरुष अभ्यर्थियों, 19 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 24- सूरत लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को 22 अप्रैल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।
जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव-2024 के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा था। जिनमें से कुल 10 नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिये गये। साथ ही तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। इस प्रकार अब विधानसभा उपचुनाव में लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 24 रह गई है।
राज्य में अब सभी 25 लोकसभा सीटों और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सात मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को और छह जून को चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
शाह ने कर्नाटक राजनीति में एसडीपीआई के प्रभाव पर जताई चिंता

शाह ने कर्नाटक राजनीति में एसडीपीआई के प्रभाव पर जताई चिंता

03 May 2024 | 10:13 PM

हुक्केरी 03 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कर्नाटक में सत्ता सुरक्षित करने के लिए प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राजनीतिक मोर्चे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया।

see more..
मोदी के रोड शो के लिये रामनगरी तैयार

मोदी के रोड शो के लिये रामनगरी तैयार

03 May 2024 | 9:52 PM

अयोध्या, 03 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पक्ष में पांच मई को रोड शो करेंगे।

see more..
image