Thursday, May 2 2024 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये जालंधर में हस्ताक्षर अभियान शुरू

जालंधर 19 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में जालंधर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त
डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को युवाओं से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मजबूत लोकतंत्र के लिये अधिक से अधिक भागीदारी का आग्रह किया।
स्वीप गतिविधियों के तहत संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार में युवाओं
को संबोधित करते हुये डॉ. हिमांशु ने कहा, “ हम सभी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र
का गौरवान्वित सदस्य होना चाहिये” जो हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकार का स्वतंत्र रूप
से उपयोग करने का अवसर देता है। युवाओं, विशेषकर 18 से 19 वर्ष के बीच के युवाओं
को मतदाता जागरूकता का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए डीईओ ने कहा कि जिला प्रशासन ने 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये स्वीप गतिविधियों के तहत अधिकतम लोगों को शामिल करने के लिये एक व्यापक योजना बनाई है। ”
उन्होंने लोगों के बीच मतदाता जागरूकता के लिये छात्रों/ युवाओं द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक जून 2024 को मतदान करने वाले सभी प्रथम मतदाताओं को चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र मिलेगा। उन्होंने बड़ी संख्या में छात्रों के साथ मतदान की शपथ लेने के लिये प्रशासन का नेतृत्व किया, साथ ही "मैं निश्चित रूप से मतदान करूंगा" का नारा लिखकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया, जो
पूरे जिले में चलाया जायेगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दिन स्याही लगी उंगली दिखाने पर युवाओं को भोजन
पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image