Thursday, May 9 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदान जागरूकता अभियान में अमृतसर जिला लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान पर

अमृतसर 27 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये की जा रही जागरूकता गतिविधियों में अमृतसर जिले ने लगातार दूसरी बार पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
मुख्य चुनाव कार्यालय (सीईओ) द्वारा शनिवार को जारी सूची में पंजाब में लुधियाना जिले को दूसरा और पटियाला को तीसरा स्थान मिला है। इस सूची में जिला होशियारपुर द्वारा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तथा जिला मालेरकोटला द्वारा ईद के अवसर पर की गई विशेष गतिविधि का विशेष उल्लेख किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त, अमृतसर घनशाम थोरी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह अमृतसर जिले के लिए गर्व की बात है कि वह लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर रहा। सीईओ, पंजाब ने प्रत्येक जिले के लिये विभिन्न स्वीप गतिविधियों की एक पखवाड़े की रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को जमा करना अनिवार्य कर दिया है। सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और सोशल मीडिया इंडेक्स का मूल्यांकन करने के बाद इन जिलों की रैंकिंग की जा रही है। पहले 16 से 31 मार्च तक और अब एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित स्वीप गतिविधियों के लिये अमृतसर जिले को पहला स्थान मिला है।
इस बारे में जानकारी देते हुये 'स्वीप' कोर कमेटी के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) श्री निकास कुमार ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये स्वीप गतिविधियां लगातार संचालित करने के विस्तृत निर्देश दिए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुये, एक जिला स्तरीय मतदाता मतदान योजना तैयार की गयी और उसके अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा, अटारी बॉर्डर, हेरिटेज स्ट्रीट और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में मेगा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
श्री निकस कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया सूचना आदान-प्रदान का सबसे लोकप्रिय तरीका है और यह चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा
सकता है।
उन्होंने कहा, “ जिला प्रशासन पूरे जिले में स्वीप गतिविधियां संचालित कर रहा है, जिसे लगातार जिला निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब की आम जनता, खासकर युवाओं तक अच्छी-खासी पहुंच है। हम वास्तव में इस कार्य को निर्बाध रूप से पूरा करने
के लिए पूरी सोशल मीडिया टीम के आभारी हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन मतदाताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये साझा करेगा। ”
जंडियाला विधानसभा क्षेत्र में आईईएलटीएस केंद्रों पर स्वीप टीमों द्वारा मतदाता जागरूकता सेमिनारों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। जंडियाला विधानसभा क्षेत्र की नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती इंदु मंगोत्रा ने कहा, ''इन सेमिनारों का मुख्य फोकस युवा मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करना है। हम पहले ही जंडियाला खंड में आठ आईईएलटीएस केंद्रों में सेमिनार आयोजित कर चुके हैं और आने वाले दिनों में सभी केंद्रों को कवर करेंगे।''
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
भारत को विश्व की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करना होगाः शुक्ल

भारत को विश्व की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करना होगाः शुक्ल

09 May 2024 | 9:38 PM

शिमला, 09 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति को आज की परिस्थिति के अनुरूप समझने की आवश्यकता है और भारत को विश्व की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए हमें अपनी गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करना होगा।

see more..
आप के सांसद पंजाब का रुका हुआ धन जारी करवायेंगे: चीमा

आप के सांसद पंजाब का रुका हुआ धन जारी करवायेंगे: चीमा

09 May 2024 | 9:33 PM

दिड़बा (संगरूर) 09 मई (वार्ता) पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और दावा किया कि केंद्र में नवगठित सरकार में आप की अहम भूमिका होगी।

see more..
विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

09 May 2024 | 9:30 PM

शिमला, 09 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

see more..
कांग्रेस की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

कांग्रेस की हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

09 May 2024 | 9:27 PM

चंडीगढ़, 09 मई (वार्ता) हरियाणा में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अल्पमत में आने का दावा करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा विधानसभा चुनाव जल्द कराने की मांग की है।

see more..
अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, छह पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, छह पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

09 May 2024 | 9:24 PM

जालंधर, 09 मई (वार्ता) पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर छह पिस्तौल और सात मैग्जीन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

see more..
image