Thursday, May 2 2024 | Time 00:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र कांग्रेस ने महायुति द्वारा चुनाव प्रचार में सार्वजनिक बसों का उपयोग करने की शिकायत की

मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव प्रचार में राज्य परिवहन बसों का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगी शिवसेना के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रचार में लगभग 1,000 महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों का अनधिकृत उपयोग करने की शिकायत दर्ज की।
श्री लोंढे ने कहा कि “चुनाव प्रचार बैनरों में शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष और तीर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल तस्वीर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की तस्वीरें हैं। चुनाव आयोग के 29 दिसंबर 2015 के पत्र संख्या 437/6/आईएनएसटी/2015-सीसीएस के अनुसार, सरकारी और पीएसयू की संपत्तियों का चुनाव प्रचार में उपयोग करना प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध के बावजूद, राज्य अधिकारियों ने शिवसेना उम्मीदवारों के चुनाव अभियान के लिए एक हजार से ज्यादा बसों का अवैध उपयोग करने की अनुमति प्रदान की है।”

अभय सैनी
वार्ता
image