Monday, May 6 2024 | Time 22:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक करीब 18 प्रतिशत तक मतदान

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर पहले चार घंटे के दौरान करीब 1.49 करोड़ मतदाताओं में से अभी तक करीब 18 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आठ सीटों पर पहले चार घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े। परभणी में सबसे अधिक 21 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इसके अलावा, नांदेड़ में 20, अकोला, अमरावती और बुलढाणा में 17-17 प्रतिशत, हिंगोली, वर्धा और यवतमाल में 18-18 प्रतिशत तक मतदान पड़े। सभी आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी हैं जबकि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम की खराबी और परभणी तथा अमरावती के गांवों में मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
image