Thursday, May 2 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूक्रेन ने कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकी ​​परीक्षण शुरू करने की तैयारी की

कीव, 26 अक्टूबर (सिन्हुआ) यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री मैक्सिम स्टेपानोव ने सोमवार को कहा कोरोना वैक्सीन एक वर्ष में विकसित हो सकती है और इसका क्लिनिकी ​​परीक्षण शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
श्री स्टेपानोव ने कहा, “हमें वैक्सीन तैयार करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना जरुरी है। इसके लिए हमें क्लिनिकी ​​परीक्षण के तीन चरणों से गुजरना होगा। अब हम यूक्रेन में इसका उत्पादन कर रहे है हम यह कर सकते है। अगर सब ठीक रहा तो एक करीब एक वर्ष में हम वैक्सीन बना लेगे।”
श्री स्टेपानोव के अनुसार यूक्रेन और अमेरिका की कंपनियों के साथ यूक्रेन की नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिक वैक्सीन के विकास में भाग ले रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से 6,464 मौत हुई है और कुल 348,924 संक्रमित मामले है जिनमें से 142,537 मरीज ठीक हो चुके है।
राम
शिन्हुआ
image