Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपीएससी परीक्षा में 113 वीं रैंक लाकर उन्नाव का नाम किया रोशन

उन्नाव 16 अप्रैल (वार्ता) जुनून, जज्बा और लगन हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस बात को उन्नाव जिले के ग्रामीण अंचल टेढ़ा के नव युवक रिशेन्द्र सिंह जिसमे आई ए एस की परीक्षा पास कर एक कीर्तमान गढ़ा और पूरे बैसवारे का नाम रोशन किया।
टेढ़ा ग्राम के निवासी रिशेन्द्र सिंह पुत्र डॉ राजीव सिंह ने अपनी इंटर तक की परीक्षा शहर के सेंट लरेंश से ग्रहण की आगे की पढ़ाई उसने दिल्ली के स्नातक राम जस कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑनर्स बीएससी मैथमेटिक्स से की। आज जब आईएएस का रिजल्ट आया तो उसकी 113 वीं रैंक आयी यह समाचार पूरे जिले मे जंगल की आग की तरह पहुंच गयी।
गाँव एवं पी डी नगर के लोगो ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर जश्न मनाया। उसके निवास पी डी नगर मे बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। रिशेन्द्र ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल कूद मे भी रूचि रही और कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता का है। वर्तमान मे रिशेन्द्र सिंह के पिता डॉ राजीव सिंह उर्सिला हॉस्पिटल मे चीफ फार्मेसिस्ट पद पर कार्यरत है और माता संगीता सिंह ग्रहणी है। छोटी बहन इशिका सिंह सेंट लारेंस मे इंटर कर रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
image