Thursday, May 2 2024 | Time 23:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में प्रथम चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में शुक्रवार को 56 प्रतिशत से अधिक
मतदान हुआ।
रात नौ बजे तक ईसीआई एप से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्रथम चरण में 56.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे अधिक 65.07 प्रतिशत मतदान गंगानगर में हुआ। इसी तरह जयपुर शहर में 61.88 प्रतिशत, चूरु में 62.98, अलवर में 58.09, नागौर में 56.89, बीकानेर में 53.96, जयपुर ग्रामीण में 56.58, सीकर में 57.28, दौसा में 50.44, भरतपुर में 52.69, झुंझुनूं में 50.25, करौली-धौलपुर में 49.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इसमें 5,729 शहरी, 17,922 ग्रामीण सहित 719 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। साथ ही मतदान प्रोत्साहन के लिए 768 मतदान केंद्र महिलाओं और इतने ही युवाओं द्वारा तथा 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए और चयनित 12,680 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की गई। कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान कार्य में कुल 29,270 बैलट यूनिट, इतने ही कंट्रोल यूनिट और 31,550 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली गईं।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में मतदान वाले 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें 102 पुरूष और 12 महिलाएं थीं। सर्वाधिक 15 प्रत्य़ाशी जयपुर ग्रामीण और सबसे कम चार प्रत्य़ाशी करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रहे।
जोरा
वार्ता
image