Thursday, May 2 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
चुनाव


राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है।

मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं का अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था और जब सात बजते ही मतदान शुरू हुआ उस समय कई मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी लाइनें लग गई थी। इस बार निर्वाचन विभाग ने मतदान को बढावा देने के लिए नवाचार एवं आकर्षक उपहार आदि देने के प्रयासों के चलते भी सुबह मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह ज्यादा देखने को मिला।

मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। मतदान शुरु होने के दौरान सुबह कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की जानकारी मिली लेकिन तुरंत ही मशीनें बदल दी गई और मतदान में कोई व्यवधान पैदा नहीं होने दिया। इस दौरान धौलपुर जिल के बाड़ी एवं भरतपुर जिले में एक मतदान केन्द्र पर समस्याओं के मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की खबरे मिली और प्रशासन के लोग मतदाताओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

सुबह सात बजे शांतिपूर्वक शुरु हुए मतदान के पहले नौ बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला और इसके बाद धीरे धीरे मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर लाइने लग गई और मतदान शुरु होने के साढ़े चार घंटे बाद मतदान 22.59 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद दोपहर एक बजे तक मतदान करीब 34 प्रतिशत पहुंच गया। इस दौरान सर्वाधिक मतदान गंगानगर में 40.72 प्रतिशत हुआ।

प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है जो शाम छह बजे तक चलेगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए 1.10 लाख से अधिक मतदानकर्मी लगाये गये है। सभी बूथों पर मतदान के लिए व्हीलचेयर सहित पेयजल और छाया सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 76 हजार 962 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान तैनात किए गए हैं। केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करेंगी। इन कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात किए गए हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 लाख सामान्य मतदाता एवं एक लाख 14 हजार 69 सर्विस वोटर सहित कुल दो करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ 33 लाख 99 हजार 914 पुरुष, एक करोड़ 20 लाख 29 हजार 392 महिला और 304 ट्रांसजेंडर हैं। इस चुनाव में सात लाख 98 हजार 520 मतदाता 18-19 वर्ष और 63 लाख 40 हजार 90 मतदाता 20-29 वर्ष आयु के हैं जो अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या दो लाख 70 हजार 101 और 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8699 है। इन क्षेत्रों में दो लाख 51 हजार 250 दिव्यांग मतदाता हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में मतदान वाले 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनमें 102 पुरूष और 12 महिला प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 15 प्रत्य़ाशी जयपुर ग्रामीण और सबसे कम चार प्रत्य़ाशी करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में भाजपा के 12 , कांग्रेस के 10, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं।

पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और विधायक एवं पूर्व विधायक, एक पैरालंपिक विजेता अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

जोरा

वार्ता

More News
नांदसी मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू

नांदसी मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू

02 May 2024 | 1:18 PM

अजमेर 02 मई ( वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गया।

see more..
यादव आज छह लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार

यादव आज छह लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार

02 May 2024 | 1:18 PM

भोपाल, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के साथ सागर लोकसभा के सिरोंज में जनसभा में शामिल भी होंगे।

see more..
संविधान की किताब दिखा कर राहुल का दावा, भाजपा इसे फाड़ कर फेंकने का देख रही सपना

संविधान की किताब दिखा कर राहुल का दावा, भाजपा इसे फाड़ कर फेंकने का देख रही सपना

30 Apr 2024 | 3:40 PM

भिंड, 30 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संविधान की किताब दिखा कर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनने पर इसे फाड़ कर फेंकने का सपना देख रही है, लेकिन दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं, जो भारत के संविधान को नष्ट कर सके। श्री गांधी मध्यप्रदेश के भिंड में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूूद रहे।

see more..
image