Thursday, May 9 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ

जयपुर 27 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव से करीब पांच प्रतिशत कम हैं।
राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव गत 19 एवं 26 अप्रैल दो चरणों में संपन्न हुए और प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा एवं नागौर में 58.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 64.56 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों चरणों में 25 लोकसभा क्षेत्रों में 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया 0.49 प्रतिशत मतदान भी शामिल है। पोलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कोटा में वर्ष 2019 में 70.22 प्रतिशत था, इस बार यह आंकड़ा 71.42 प्रतिशत हो गया है। बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अंनतिम आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है जबकि वर्ष 2019 में सर्वाधिक 73.13 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31 प्रतिशत मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ ही बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बार लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 56.55 प्रतिशत, अजमेर में 59.22,
पाली में 56.8, जोधपुर में 63.3 , बाड़मेर में 73.68, जालोर में 62.28 , उदयपुर में 64.01, बांसवाड़ा में 72.24, चित्तौड़गढ़ में 67.83, राजसमंद में 58.01 , भीलवाड़ा में 60.1, कोटा में 70.82 एवं झालावाड़-बारां में 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह इससे पहले हुए प्रथम चरण में गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 67.21 प्रतिशत, बीकानेर में 54.57,
चूरू में 64.22, झुंझुनूं में 53.63, सीकर में 58.43 , जयपुर ग्रामीण में 57.65, जयपुर में 63.99 , अलवर में 60.61,
भरतपुर में 53.43 , करौली-धौलपुर में 50.02, दौसा में 56.39 एवं नागौर लोकसभा क्षेत्र में 57.60 प्रतिश्त मतदान हुआ।
श्री गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। इसके तहत प्रदेश में रिकॉर्ड 98.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 73 हजार 799 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इनमें 56 हजार 691 बुजुर्ग तथा 17 हजार 108 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। 1062 मतदाताओं की मृत्यु होने तथा 1207 मतदाताओं के अनुपस्थित होने से इनका मतदान नहीं हो सका। होम वोटिंग के तहत प्रथम चरण 98.30 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 97.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर दो लाख 24 हजार 789 मत डाले गए। पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन करने वाले कुल कार्मिकों में से 94 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केंद्रों पर सेल्फी बूथ बनाए गए। युवाओं और महिलाओं सहित सभी आयुवर्ग के मतदाताओं में सेल्फी का क्रेज रहा। दोनों चरणों में 32 हजार 604 मतदाताओं ने मतदान करने के बाद सेल्फी ली और सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
जोरा
वार्ता
image