Monday, May 6 2024 | Time 23:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में सायं पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

जयपुर 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे चुनाव में सायं पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में इस दौरान 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान सर्वाधिक 69.79 प्रतिशत मतदाताओं ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह बांसवाड़ा में 68.71 प्रतिशत, कोटा में 65.38, झालावाड़-बारां में 65.23, चित्तौड़गढ में 61.81, उदयपुर में 59.54, जोधपुर में 58.35, जालोर में 57.75, भीलवाड़ा में 54.67, अजमेर में 52.38, राजसमंद में 52.17, टोंक-सवाईमाधोपुर में 51.92 एवं पाली में 51.75 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरु हुआ और मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलने लगे और धीरे धीरे मतदान बढ़ने लगा और अपराह्न तीन बजे पचास प्रतिशत से अधिक पहुंच गया। इससे पहले मतदान शुरु होने के पहले दो घंटे में 11.78 प्रतिशत, इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 40.39 प्रतिशत एवं अपराह्न तीन बजे 50.27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। मतदान शाम छह बजे तक होगा और आखिरी वक्त तक मतदान केन्द्र पहुंचने वाले मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
जोरा जांगिड़
वार्ता
image