Wednesday, May 1 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रिश्वत लेने के आरोप में सहायक उपनिरीक्षक गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (वार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने लुधियाना के पुलिस स्टेशन जोधेवाल में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गुरप्रीत सिंह को 4500 रुपये रिश्वत
लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
वीबी के प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुये कहा कि उपरोक्त आरोपी को लुधियाना शहर के काकोवाल रोड निवासी विजय कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त एएसआई ने उसके द्वारा दर्ज एक पुलिस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 4,500 रुपये की रिश्वत की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी पहले ही किश्तों में रिश्वत के रूप में 20,500 रुपये ले चुका
था और शेष 4,500 रुपये की मांग कर रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद वीबी टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 4,500 रुपये की रिश्वत
लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वीबी पुलिस स्टेशन लुधियाना रेंज में पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image