Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

शिमला, 15 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम कूल-कूल बना हुआ है। ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है। हिमपात देखने के लिए सोमवार को पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू पहुंचे।
13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिसके चलते अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है। हालांकि सोमवार सुबह से बारिश का क्रम रुका हुआ है।
सोमवार को मनाली से काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू पहुंचे। पर्यटकों ने यहां पर बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। सैलानियों ने यहां साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठाया।
मौसम विभाग के अनुसार शिमला के 19.8 , सुंदरनगर 25.1, भूंतर का 21.0, कल्पा 11.0, धर्मशाला 23.9, उना 30.8, नाहन 28.0, केलांग 6.9, सोलन 24.2, कांगडा 28.0, मनाली 12.9, मंडी 25.8, बिलासपुर 27.8, चंबा 24.2, डलहौजी 12.2, कुफरी 14.1, नारकंडा 13.7, भरमौर 16.0, रिकांगपिओ 14.9, सिओबाग 20.7, कसौली 23.4 रिकार्ड किया गया।
सं.संजय
वार्ता
More News
कार पत्थर से टकराई, चार मरे

कार पत्थर से टकराई, चार मरे

29 Apr 2024 | 11:08 PM

सोनीपत, 29 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में पानीपत के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में सोमवार माथा टेक कर वापस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार कार सोनीपत के गांव करेवडी के पास पत्थर से जा टकराई जिसमें एक तीन माह के बच्चे, 12 साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गयी ।

see more..
image