Friday, May 3 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
image
भारत


लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, त्रिपुरा में सर्वाधिक 68.35 प्रतिशत और बिहार में सबसे कम 39.73 प्रतिशत वोट डाले गये।

पहले चरण में सबसे ज्यादा 102 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है।

इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की पांच, बिहार की चार, उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों, असम की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल, मणिपुर और मेघालय की दो-दो, छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एंड निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी की एक-एक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में कुछ जगह तनाव के बीच तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत, मणिपुर में 62.58 प्रतिशत, मेघालय में 61.95 प्रतिशत और असम में 60.70 प्रतिशत वोट पड़े थे।

पुड्डुचेरी में 58.86 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.14 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में 57.09 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 53.40 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 53.02 प्रतिशत, सिक्किम में 52.72 प्रतिशत, नागालैंड में 50.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मिजोरम में अपराह्न तीन बजे तक 48.93 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 47.44 प्रतिशत, उत्तराखंड में 45.53 प्रतिशत, अंडमान - निकोबार में 45.48 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 44.12 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 43.98 प्रतिशत, राजस्थान में 41.51 प्रतिशत वोट डाले गये थे।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर राजस्थान और अन्य जगहों पर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही पुरुष और महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी थीं। पहली बार मताधिकार पाने वाले युवा मतादाताओं में वोट को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के अऩुसार, “ सभी 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से और शांतिपूर्वक चल रही है। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की कुल 92 विधान सभा सीटों पर भी आज मतदान कराया जा रहा है। ”

चुनाव आयोग ने मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरह से संपन्न कराने के लिये पर्यवेक्षकों की तैनाती के अलावा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने दो सहयोगी चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू के साथ आयोग के मुख्यालय से पूरी प्रक्रिया पर निगाह रखे हुये हैं।

आयोग ने वृद्धि और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान केन्द्रों पर समुचित प्रबन्ध किये हैं। आज जिन सीटों पर मतदान चल रहा है उनमें असम की डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर सीट पर, बिहार की जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा सीट पर, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट, महाराष्ट्र की चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चिमूर, रामटेक और नागपुर सीट पर, राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट, उत्तराखंड की पांचों सीट गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट, पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार सीट पर मतदान चल रहा है।

इसके साथ ही आज त्रिपुरा पश्चिम सीट, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों- चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलाई, अरणी, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी शामिल हैं।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में भी मतदान होंगे। इसके अलावा असम की डिब्रूगढ़, सोनितपुर और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर मतदान हो रहा है।

कुल सात चरणों में कराये जा रहे इन चुनावों में लोकसभा की 543 सीटों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्रप्रदेश विधानसभाओं के चुनाव कराये जा रहे हैं।

सभी मतों की गणना एकसाथ चार जून को करायी जायेगी।

मनोहर.श्रद्धा.श्रवण

वार्ता

More News
राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी भागा है प्रज्ज्वल रेवन्ना

राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी भागा है प्रज्ज्वल रेवन्ना

02 May 2024 | 11:36 PM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) कर्नाटक में जनता दल सेकुलर (जद-एस) के सांसद और करीब तीन हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी फरार हुआ है और जाने से पहले उसने सरकार से किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है।

see more..
शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा, चीन को दी कड़ी चेतावनी

शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा, चीन को दी कड़ी चेतावनी

02 May 2024 | 11:31 PM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) भारत ने चीन को आज चेतावनी दी कि सियाचिन ग्लेशियर के समीप शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा है और चीन द्वारा जमीन पर किसी भी बदलाव की दशा में अपने हितों की रक्षा के लिए भारत जरूरी उपाय करेगा।

see more..
लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है अमेरिका

लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है अमेरिका

02 May 2024 | 11:29 PM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) भारत ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग को एक पक्षपाती संगठन और उसकी रिपोर्ट को राजनीतिक एजेंडा करार दिया है तथा कहा है कि इसके जरिये भारत के आम चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

see more..
भारत ने खारिज की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट

भारत ने खारिज की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट

02 May 2024 | 11:24 PM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) भारत ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उन रिपोर्टों को अटकलबाजी बताते हुए गुरुवार को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि 2020 में दो भारतीय जासूसों को किसी खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया था।

see more..
अनुबंधित पंजाबी शिक्षकों की सेवाएं बहाल करे केजरीवाल सरकार

अनुबंधित पंजाबी शिक्षकों की सेवाएं बहाल करे केजरीवाल सरकार

02 May 2024 | 11:20 PM

नयी दिल्ली 02 मई (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने केजरीवाल सरकार से अपील करते हुए कहा है कि स्कूलों में पंजाबी भाषा पढ़ाने वाले उन शिक्षकों की सेवाएं बहाल की जाएं जिन्हें सेवाओं से हटा दिया गया है।

see more..
image