Monday, Apr 29 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता मार्गदर्शिका का होगा वितरण

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की तरह मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जाएगा ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 61 लाख 29 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा। इनके वितरण का कार्य 30 मार्च से शुरू होगा।
दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 63 लाख 71 हजार मार्गदर्शिकाओं का वितरण किया जाएगा। इनका वितरण 31 मार्च से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर यह मार्गदर्शिका पहुंचाई जाएगी। इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए तो उसे कोई परेशानी न हो। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है।
जोरा
वार्ता
image