Friday, May 3 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


लीलावती अस्पताल ने मुफ्त 'रोशनी मोतियाबिंद सेवा' शुरू की

मुंबई, 20 अप्रैल (वार्ता) मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने ‘रोशनी मोतियाबिंद सेवा’ शुरू की है जिसका उद्देश्य वंचित व्यक्तियों की आंखों की मुफ्त जांच और मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना है।
इस योजना का उद्घाटन लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक एवं स्थायी ट्रस्टी किशोर मेहता और उनकी पत्नी चारु मेहता ने किया।
लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बांद्रा के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि देश में मोतियाबिंद आंखों की एक बड़ी समस्या है, जिससे 70 प्रतिशत अंधापन और 90 प्रतिशत विकृत दृष्टि होती है। डॉ. उत्तमानी ने कहा,“ इस पहल का उद्देश्य वंचित व्यक्तियों के लिए मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिंद की सर्जरी करना है।”
उन्होंने कहा कि नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
image