Friday, May 10 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लोस चुनाव: तेलंगाना में 625 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए

लोस चुनाव: तेलंगाना में 625 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए

हैदराबाद, 27 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 625 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्मजांच के बाद वैध घोषित कर दिए गए हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन क्षेत्रों में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार को हुई जांच के बाद नामांकन दाखिल करने वाले 893 उम्मीदवारों में से 268 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। मेडक लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 53 उम्मीदवार हैं।इसके बाद भोंगिर में 51, पेद्दापल्ले (एससी) में 49, वारंगल (एससी) में 48, सिकंदराबाद और चेवेल्ला में क्रमशः 46-46, हैदराबाद में 38, मल्काजगिरी में 37 और करीमनगर में 33 उम्मीदवार हैं, जबकि आदिलाबाद (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम आठ उम्मीदवार हैं। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

तेलंगाना ने अब तक श्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का प्रभुत्व देखा है। आगामी लोकसभा चुनावों में त्रिकोणीय लड़ाई होने की उम्मीद है। हाल के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस वापस आ गई है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हाल के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने बीआरएस को हराया था। चुनावों में कुछ प्रमुख सीटें हैदराबाद, निज़ामाबाद, करीमनगर, मल्काजगिरी और सिकंदराबाद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आदिलाबाद, करीमनगर, निज़ामाबाद और सिकंदराबाद में जीत हासिल की थी।

हैदराबाद में भाजपा ने मौजूदा सांसद एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उद्यमी माधवी लता को मैदान में उतारा है। वहीं, सिकंदराबाद में चार बार विधायक रहीं बीआरएस की टी पद्मा राव मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का मुकाबला कर रही हैं। पूर्व मंत्री एवं खैरताबाद से मौजूदा विधायक दानम नागेंद्र, जो हाल ही में बीआरएस से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, भी दौड़ में हैं। करीमनगर में भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख एवं मौजूदा सांसद बंदी संजय कुमार बीआरएस नेता बी विनोद कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। निज़ामाबाद में भाजपा के फायरब्रांड नेता धर्मपुरी अरविंद का मुकाबला बीआरएस नेता बाजीरेड्डी गोवर्धन और कांग्रेस के टी. जीवन रेड्डी से है।

संतोष

वार्ता

More News
छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों, नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों, नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

10 May 2024 | 1:28 PM

बीजापुर 10 मई (वार्ता)छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पीडिया इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की जानकारी सामने आयी है।

see more..
विधि- विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

विधि- विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

10 May 2024 | 1:13 PM

केदारनाथ धाम, 10 मई (वार्ता) उत्तराखंड में हिमालय पर्वत में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच इस यात्रा वर्ष के लिए शुक्रवार को प्रात: 7 बजे अक्षय तृतीया पर विधि- विधान से खुल गये।

see more..
कांग्रेस एवं वाईएसआर कांग्रेस सिर्फ लूट, झूठ और परिवार की कहानी: भजनलाल

कांग्रेस एवं वाईएसआर कांग्रेस सिर्फ लूट, झूठ और परिवार की कहानी: भजनलाल

10 May 2024 | 10:00 AM

तिरूपति, 10 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस एवं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को लूट, झूठ एवं परिवार की कहानी बताते हुए आरोप लगाया है कि इनकी सरकारें तुष्टिकरण एवं भ्रष्टाचार के आधार पर ही चलती हैं।

see more..
तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुयी

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुयी

10 May 2024 | 9:26 AM

चेन्नई, 10 मई (वार्ता) तमिलनाडु के दक्षिणी विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के सेंगामालापट्टी गांव में पटाखा इकाई विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं।

see more..
तमिलनाडु: ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

तमिलनाडु: ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

10 May 2024 | 9:25 AM

चेन्नई, 10 मई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने अधिकारियों को राज्य भर के उन सभी स्ट्रांग रूम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम रखी गई है।

see more..
image