Thursday, May 9 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लघु उद्योग भारती, जालंधर की मासिक बैठक सम्पन्न

जालंधर, 27 अप्रैल (वार्ता) लघु उद्योग भारती के 30 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पंजाब की जालंधर इकाई की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया गया।
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विवेक राठौर ने कहा कि वर्तमान में देश के 565 जिलों में 927 इकाइयों के करीब 50 हज़ार सदस्य हैं, जो कि वर्तमान वैश्वीकरण, प्रतिस्पर्धा और मंदी के दौर में देश की आर्थिकता को सुदृढ़, सामूहिक विकास को गतिशील बनाने, कुटीर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उन्नयन के लिये समर्पित और राष्ट्रधर्मिता भाव अपनी सक्रियता बनाये हुये हैं। इस पुनीत कार्य मे नारी शक्ति की सहभागिता भी सराहनीय है।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स द्वारा टाटा इंट्रा वी- 70 पूर्ण अत्याधुनिक, स्वदेशी और किफायती कमर्शियल गाड़ी को लॉन्च किया गया।
लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष विक्रान्त शर्मा, अमीर सिंह, प्रभारी हरीश गुप्ता, मनोहर धवन ने देश भर में चल रहे लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसके प्रति अधिकाधिक जागरूकता होनी चाहिये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image