Friday, Apr 26 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


वंजारा समाज ने विस चुनाव में भाजपा के बहिष्कार की चेतावनी दी

औरंगाबाद, 18 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र की वंजारा कृति समिति ने बुधवार को कहा कि वंजारा समाज का आरक्षण कोटा दो प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का निर्णय दो दिन में लिया जाए अन्यथा वंजारा समाज विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेगी।
वंजारा कृति समिति के सदस्य बालासाहब सनप ने संवाददाताओं से कहा कि वंजारा समाज ने आरक्षण कोटा बढ़ाने के लिए राज्य में अलग अलग स्थानों पर लगभग 15 रैलियां की।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में वंजारा समुदाय के लगभग 95 लाख लोग रहते हैं। आरक्षण कोटा बढ़ाने के संबंध में सरकार को दो दिन में निर्णय करना चाहिए अन्यथा हम लोग 22 सितंबर को बैठक करेंगे और उस बैठक में अतिम निर्णय लेंगे।
उन्होंने कहा कि समुदाय के कल्याण के लिए गोपीनाथ मुंडे गन्ना कटर निगम के गठन के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार निगम को 1000 करोड़ रुपये का फंड देने की अनुमति दे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image