Friday, Apr 26 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
राज्य


विजयन ने दो मंत्रियों को भेजा तमिलनाडु

विजयन ने दो मंत्रियों को भेजा तमिलनाडु

तिरुवनंतपुरम, 20 फरवरी (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को अपने दो कैबिनेट मंत्रियों को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी के पास हुए सड़क हादसे में मृत लोगों के शव लाने और घायल लोगाें के समुचित इलाज का प्रबंध करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

श्री विजयन के निर्देश के बाद केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन और कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार बचाव कार्याें की निगरानी के लिए कोयम्बटूर रवाना हो गये।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बचाव कार्य में मदद और शवों को लाने के लिए केरल से 20 एंबुलेंस अविनाशी और कोयम्बटूर रवाना किये गये हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक घटना के पीड़ितों एवं उनके परिजनों को घटना की विस्तृत जानकारी के लिए पलक्काड के पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि आज सुबह अविनाशी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी के केरल राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बस से हुई भीषण टक्कर के कारण 19 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गये। दुर्घटना में बस चालक और कंडक्टर की भी मौत हो गई है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image