Thursday, May 2 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वोट डालते हुए वीडियो फेसबुक पर डालना युवक को पड़ा महंगा, पकड़ा गया

रूद्रपुर/नैनीताल, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक युवक को मतदान करते हुए अपना वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी फरमान ने आम चुनाव के दौरान मतदान करते हुए ईवीएम का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही पुलिस टीम को जब इसकी भनक लगी तो वह हरकत में आ गयी। तत्काल आरोपी की पहचान की गयी और इसके बाद कुंडा पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आयी। सबसे पहले आरोपी युवक से फेसबुक से पोस्ट डिलीट करवाई गयी।
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के अनुसार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image