Wednesday, May 8 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वित्त आयोग ने रिपोर्ट पर विचार-विमर्श पूरा किया

नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (वार्ता) पंन्द्रहवें वित्त आयोग ने आज वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर वित्त वर्ष 2025-2026 की रिपोर्ट पर विचार विमर्श पूरा कर लिया है और अब नौ नवंबर को यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जायेगी।
रिपोर्ट पर 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह और इस आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, प्रोफेसर अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी तथा डॉ. रमेश चंद्र मे हस्ताक्षर किए।
आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा था। अब राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा यह सूचित किया गया है कि रिपोर्ट 9 नवंबर 2020 को पेश कर दी जाएगी। आयोग अगले महीने के अंत में प्रधानमंत्री को भी रिपोर्ट की एक प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
शेखर
वार्ता
image