Thursday, May 2 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (को सीईओ) राउल कपूर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये कहा कि जिस तरह से कारोबार में वृद्धि जारी है उसके मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में कंपनी का ऋण वितरण एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आवास ऋण सेगमेंट वित्त वर्ष 2023 के 27,798 करोड़ के मुकाबले 22 प्रतिशत से अधिक बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में लगभग 33,918 करोड़ रुपये रहा।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में संपत्ति पर ऋण वितरण लगभग 24,776 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 22,456 करोड़ के मुकाबले 10.33 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ व्यापार ऋण सेगमेंट में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, और वित्त वर्ष 2023 के 5,255 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 6,927 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा व्यक्तिगत ऋण और अन्य लोन सेगमेंट में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

वर्ष 1991 में सिटी बैंक के डीएसए (डायरेक्ट सेल्स एसोसिएट) के तौर पर स्थापित हुई एंड्रोमेडा भारत के सबसे बड़े ऋण वितरण फर्म के तौर पर उभरी है। कंपनी के विस्तृत ऋण पोर्टफोलियो में गृह ऋण, संपत्ति पर ऋण, व्यक्तिगत ऋण, व्यापार ऋण और अन्य ऋण उत्पाद शामिल हैं। ऋणों के अतिरिक्त एंड्रोमेडा (अपनी समूह कंपनियों के माध्यम से) बीमा और म्युक्चुअल फण्ड वितरण भी करती है। इन कार्यों के जरिए कंपनी का उद्देश्य अपने एजेंटों, कर्मचारियों और ग्राहकों को सभी वित्तीय सेवा उत्पाद एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है।

श्री कपूर के अनुसार, “ ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बावजूद आवास ऋण की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण सकारात्मक आर्थिक परिदृश्य है। साथ ही डिजिटलीकरण, पहले से तेज स्वीकृति, आसान उपलब्धता और लचीलेपन से व्यक्तिगत ऋण की मांग जबरदस्त वृद्धि आई है।” उन्होंने कहा कि एंड्रोमेडा के ऋण पोर्टफोलियो में वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2023-24 के बीच पांच गुने की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है और 15,333 करोड़ रुपये की तुलना में 75,397 करोड़ रुपये हो गया है। एक महत्वपूर्ण वृद्धि वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही के दौरान अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में दर्ज हुई, साथ ही वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा बड़ी रकम के व्यक्तिगत ऋण की मांग में भी ऐसी ही वृद्धि देखी गई।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पूरे देश में नई शाखाएं खोलकर अपनी उपस्थिति को बढ़ाया है। 100 से ज्यादा शहरों और कस्बों में उपस्थिति के साथ कंपनी की आगे के लिए भी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना है। मार्च 2024 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने शाखा नेटवर्क का पिछले साल के 350 शाखाओं से बढ़ाकर 470 शाखाओं तक विस्तार किया है।

शेखर

वार्ता

image