Wednesday, May 1 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का दिया न्योता

जालंधर, 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक वोटिंग सुनिश्चित करने और लोगों को बिना किसी डर, भय एवं लालच के मताधिकार के लिये
प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सिस्टेमेटिक वोटर्ज एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) अधीन जागरूकता गतिविधियाँ करवायी जा रही है।
गुरुवार को स्वीप प्रोग्राम अधीन आयोजित जागरूकता गतिविधियों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और मतदाताओं को एक जून को मताधिकार का प्रयोग करने का न्योता दिया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लसाड़ा, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल दोसांझ कलां, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रुड़का कलां के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैलियों द्वारा वोटिंग के लिए प्रेरित किया।
इसी तरह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्ती दानिशमंदा, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मिट्ठू बस्ती, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती शेख, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आबादपुर, ए.एन. गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोटर प्रण करवाया गया। इस दौरान छात्रों को अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को मतदान के लिये जागरूक होने को कहा गया।
इसके अलावा डी.आर.जैन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर कैंट से वोटर जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी। साइकिल रैली के दौरान छात्रों ने विभिन्न बैनर, पोस्टर एवं तख्तियों द्वारा मतदान के महत्व को दर्शाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image