Wednesday, May 8 2024 | Time 09:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ लोकसभा सीटों पर औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान

विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ लोकसभा सीटों पर औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान

मुंबई 27 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में विदर्भ और मराठवाड़ा के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में औसत मतदान दर 59.63 प्रतिशत दर्ज किया गया जो 2019 के चुनाव की तुलना में 3.17 फीसदी कम है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सभी ईवीएम एकत्र करने के बाद अंतिम प्रतिशत निकाला गया है। वर्धा सीट पर सबसे अधिक 62.65 प्रतिशत मतदान हुआ। अमरावती में 60.74 , परभणी में 60.09 , हिंगोली में 59.87 , नांदेड़ में 59.57, अकोला में 58.09 , बुलढाणा में 57.27 और सबसे कम वाशिम-यवतमाल में 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी, परभणी और अमरावती निर्वाचन क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार और मतदाता सूचियों में नाम गायब होने जैसी कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन निर्वाचन क्षेत्रों की सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के साथ उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सभी आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना आगामी 04 जून को होगी।

अशोक.साहू

वार्ता

image