Wednesday, May 1 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


व्यापार मेले में 1,810 से अधिक घरेलू, विदेशी खरीदारों ने कराया पंजीकरण

कोच्चि, 18 अप्रैल (वार्ता) केरल के कोच्चि शहर में 26 अप्रैल से आयोजित चार दिवसीय लगने वाला व्यापार मेले केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम-2024) में 1,810 से अधिक घरेलू और विदेशी खरीदारों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 495 मंहगें विदेशी बाजारों के व्यापारिक खरीदार हैं।
केटीएम सोसाइटी द्वारा राज्य पर्यटन विभाग और अन्य राज्य तथा उद्योग एजेंसियों के सहयोग से आयोजित, 26 सितंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक दर्शकों के सामने केरल पर्यटन को बढ़ावा देना है। केटीएम में भाग लेने के लिए 15 अप्रैल तक पंजीकृत 1,315 घरेलू खरीदारों में से, महाराष्ट्र 350 के साथ शीर्ष पर है। जिसके बाद, दिल्ली (152) और गुजरात (140) हैं।
केटीएम सोसाइटी के अध्यक्ष जोस प्रदीप ने बताया,“राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। स्टॉल आठ खंडों में लगाए जाएंगे।” प्रमुख कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के बाद 27, 28 और 29 सितंबर को विलिंगडन द्वीप के सागर तथा समुद्रिका सम्मेलन केंद्रों में तीन दिनों के सत्र आयोजित किये जाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में विदेशी खरीदार अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, कनाडा, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका और स्कैंडिनेवियाई सहित अन्य यूरोपीय देशों से होंगे। केटीएम आयोजकों के अनुसार, दशकों से मलयाली लोगों के दूसरे देशों में जाने से उन स्थानों के निवासियों को राज्य के बारे में अधिक जानने के लिए केरल का दौरा करने में मदद मिली है।
वर्ष 2022 में 11वें केटीएम ने अपने तीन दिनों में 55 हजार से अधिक व्यावसायिक इंटरैक्शन की सुविधा प्रदान की। खरीदारों की कुल संख्या 1,134 थी (उनमें से 234 विदेश से थे) जबकि विक्रेता स्टॉल कुल 325 थे। केटीएम 2024 के व्यावसायिक सत्र 27, 28 और 29 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। जनता 29 सितंबर को एक्सपो में आ सकती है।
श्रद्धा.संजय
वार्ता
image