Saturday, May 4 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
खेल


विराट को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक को विश्राम

विराट को तीनों फार्मेट की कप्तानी, हार्दिक को विश्राम

मुंबई, 21 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट और सीमित ओवरों की कप्तानी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बांटने की अटकलों तथा सुझावों को सिरे से खारिज करते हुए विराट को वेस्ट इंडीज के आगामी दौरे के लिए तीनों फार्मेट में कप्तान नियुक्त किया है जबकि महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है और आलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस दौरे से पूरी तरह विश्राम दिया गया है।

भारत को अगस्त-सितम्बर में होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे में तीन ट्वंटी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। ये दो टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा वनडे और ट्वंटी-20 में उपकप्तान होंगे जबकि अजिंक्या रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे।

इस दौरे के लिए विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है जिन्होंने खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्ध घोषित कर दिया था। एक चौंकाने वाले फैसले में आलराउंडर हार्दिक पांड्या को विश्राम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवरों से विश्राम दिया गया है।

भारत के इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बाद इस बात की अटकलें लग रही थी कि विराट और रोहित के बीच टेस्ट और सीमित ओवर की कप्तानी बांटी जा सकती है। इस बात की भी अटकलें थी कि विराट और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे में विश्राम दिया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने सिर्फ बुमराह को सीमित ओवरों से विश्राम दिया है जबकि टेस्ट सीरीज में वह खेलेंगे।

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे और ट्वंटी-20 टीमों में जगह मिली है जबकि लेग स्पिनर राहुल चाहर को ट्वंटी-20 टीम में बुलाया गया है। मध्य क्रम के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय तथा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को वनडे टीम में वापस बुलाया गया है लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की टीम से छुट्टी हो गयी है।

राज

जारी वार्ता

More News
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को 24 रनों से हराया

03 May 2024 | 11:37 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारियों उसके बाद मिचेल स्टार्क तथा अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को 18.5 ओवर में 145 रनों पर समेटते हुये 24 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है।

see more..
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहुंची शीर्ष पर

03 May 2024 | 10:08 PM

दुबई 03 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि भारत ने एकदिवसीय और टी-20 में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को दिया  170 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस को दिया 170 रनों का लक्ष्य

03 May 2024 | 9:39 PM

मुम्बई 03 मई (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image