Thursday, May 2 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई 19 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और धातु समेत नौ समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार चार दिन की गिरावट से उबरकर आज तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 599.34 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 73,088.33 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 151.15 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 22,147.00 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हावी रही। इससे बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत गिरकर 40,004.52 अंक और स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत फिसलकर 45,433.79 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3903 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2073 में गिरावट जबकि 1717 में तेजी रही वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों में लिवाली जबकि 19 में बिकवाली हुई जबकि एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के नौ समहों में तेजी का रुख़ रहा। इससे कमोडिटीज 0.54, सीडी 0.31, एफएमसीजी 0.45, वित्तीय सेवाएं 0.83, ऑटो 0.29, बैंकिंग 1.02, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.78, धातु 0.85 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.10 प्रतिशत मजबूत रहे।

इजराइल के ईरान पर मिसाइल हमला करने के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका में विश्व बाज़ार गिर गया। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.61, जर्मनी का डैक्स 0.71, जापान का निक्केई 2.66, हांगकांग का हैंगसेंग 0.99, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.63 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.29 प्रतिशत टूट गया।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 489 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,999.65 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद 71,816.46 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली की बदौलत आगे बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 73,210.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,488.99 अंक के मुकाबले 0.83 मजबूत होकर 73,088.33 अंक हो गया।

इसी तरह निफ़्टी 134 अंक उछलकर 21,861.50 अंक पार खुला और सत्र के दौरान 21,777.65 अंक के निचले जबकि 22,179.55 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,995.85 अंक की तुलना में 0.69 प्रतिशत उठकर 22,147.00 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस 3.16, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.90, एचडीएफ़सी बैंक 2.46, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.39, मारुति 2.20, विप्रो 1.92, भारती एयरटेल 1.74, आईटीसी 1.40, टाटा स्टील 1.31, टेक महिंद्रा 1.18, आईसीआईआई बैंक 1.04, एसबीआई 0.81, पावरग्रिड 0.54, एक्सिस बैंक 0.52, रिलायंस 0.46 और अल्ट्रासिमको 0.13 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एचसीएल टेक 1.20, नेस्ले इंडिया 1.04, टीसीएस 0.93, एलटी 0.89, टाटा मोटर्स 0.84, इंफ़ोसिस 0.63, एशियन पेंट 0.22 और एनटीपीसी के शेयर 0.14 प्रतिशत कमजोर रहे।

सूरज

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

02 May 2024 | 4:52 PM

नयी दिल्ली 02 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image