Saturday, May 4 2024 | Time 00:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

मुंबई 23 अप्रैल (वार्ता) विदेशी बाजार के सकारात्मक रुझान की बदौलत स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, रियल्टी, टेक और यूटिलिटीज समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.83 अंक चढ़कर 73,738.45 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.60 अंक मजबूत होकर 22,368.00 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत उछलकर 40,584.17 अंक और स्मॉलकैप 1.05 प्रतिशत की छलांग लगाकर 46,492.21 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2338 में लिवाली जबकि 1475 में बिकवाली हुई वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 24 कंपनियां हरे जबकि 25 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के 16 समूहों में तेजी रही। इससे दूरसंचार 4.27, रियल्टी 2.42, टेक 1.23, यूटिलिटीज 0.95, कमोडिटीज 0.52, सीडी 0.77, एएफएमसीजी 0.80, वित्तीय सेवाएं 0.16, इंडस्ट्रियल्स 0.55, आईटी 0.42, ऑटो 0.48, बैंकिंग 0.18, कैपिटल गुड्स 0.16, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.82, पावर 0.56 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत मजबूत रहे।

विश्व बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.81, जापान का निक्केई 0.30, हांगकांग का हैंगसेंग 1.92 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.74 प्रतिशत की गिरावट रही।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 400 अंक की तूफानी तेजी के साथ 74,048.94 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 74,059.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली के दबाव में कारोबार के अंतिम चरण में यह 73,688.31 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में यह पिछले दिवस के 73,648.62 अंक के मुकाबले 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी 111 अंक उछलकर 22,447.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,447.55 अंक के उच्चतम जबकि 22,349.45 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,336.40 अंक की तुलना में 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368.00 अंक हो गया।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल 3.38, नेस्ले इंडिया 1.77, मारुति 1.53, एचसीएल टेक 1.42, टाटा मोटर्स 1.34, एशियन पेंट 1.14, एनटीपीसी 1.12, एसबीआई 1.03, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.90, इंफोसिस 0.64, पावरग्रिड 0.51, आईसीआईसीआई बैंक 0.29, टीसीएस 0.23 और विप्रो 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, सन फार्मा 3.63, रिलायंस 1.42, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.00, टेक महिंद्रा 0.63, बजाज फाइनेंस 0.58, टाटा स्टील 0.46, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.44, बजाज फिनसर्व 0.40, अल्ट्रासिमको 0.38, एचडीएफसी बैंक 0.34, इंडसइंड बैंक 0.18 और एलटी के शेयर 0.09 प्रतिशत गिर गए।

सूरज

वार्ता

More News
फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

03 May 2024 | 9:05 PM

नयी दिल्ली 03 मई, (वार्ता) फोनपे ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी सेवाओं का प्रदर्शन किया।

see more..
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

03 May 2024 | 8:58 PM

बेंगलुरु, 03 मई, (वार्ता) उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने तीन साल की अवधि के लिये सुश्री कैरोल फर्टाडो को अपना कार्यकारी निदेशक बनाने की घोषणा की है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 May 2024 | 8:49 PM

मुंबई 03 मई (वार्ता) अमेरिका में इस वर्ष अप्रैल में रोजगार की वृद्धि दर सुस्त रहने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 83.40 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

03 May 2024 | 6:42 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) बायर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने अपने संयुक्त उद्यम बायर ज़ाइडस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (बीजेडपीपीएल) में जाइडस लाइफसाइंसेज की शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायर ने अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

see more..
पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

03 May 2024 | 6:36 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) पियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी और छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के निर्माता पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपने आपे इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए “बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल” की घोषणा की है।

see more..
image