Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
image
राज्य


श्रीनगर में नाव पलटने से चार लोगों की मौत

श्रीनगर में नाव पलटने से चार लोगों की मौत

श्रीनगर 16 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में स्कूली बच्चों समेत 20 से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गये।

महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल के के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुजफ्फर ज़रागर ने यूनीवार्ता को सात लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से चार की पहले की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य का यहां उपचार किया रहा है।

प्रांतीय आपदा राहत बल(एसडीआरएफ) के कमांडेंट अतुल शर्मा ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है।

इस बीच घटना से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पुल का निर्माण न करने के लिए सरकार पर हमला बोला। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि पिछले दो दशकों से पुल पर काम चल रहा है और अगर यह पुल पूरा हो जाता तो इस त्रासदी से बचा जा सकता था।

कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण झेलम और कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। आज सुबह झेलम नदी में पानी बाढ़ के खतरे के स्तर के करीब बह रही थी।

अशोक

वार्ता

image