Friday, Apr 26 2024 | Time 10:05 Hrs(IST)
image
भारत


शाह का केजरीवाल पर हमला: इतनी ओछी और नीची राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा

शाह का केजरीवाल पर हमला: इतनी ओछी और नीची राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति करने वाले तो बहुत देखे हैं, मगर इतनी ओछी और निम्न स्तरीय राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री अपने जीवन में नहीं देखा ।

दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को रिठाला के बुध विहार और जनकपुरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा वह आज श्री केजरीवाल को कहने आए हैं कि पानी, दिल्ली में स्कूल, बस और सीसीटीवी के लिए कुछ बोलता हूं तो उसके उत्तर में तुरंत ट्वीट कर देते हो तनिक आज भी उनके सवाल के जवाब में ट्वीट कर देना। उन्होंने कहा कि वह श्री केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि भारत माता के टुकड़े करने वाले ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को जेल में डालने की अनुमति दे रहे हो या नहीं? जरा एक बार दिल्ली की जनता को ये बताइए?

गृह मंत्री ने कहा, “ राजनीति करने वाले तो बहुत देखे हैं,मगर इतनी ओछी और निम्न स्तरीय राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री मैंने अपने जीवन में नहीं देखा।”

श्री शाह ने कहा कि कुछ समय पहले जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में नारे लगे, ‘भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन नारे लगाने वालों को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन ये कहते हैं कि उन्हें वाणी की स्वतंत्रता का अधिकार है। उन्होंने कहा,“ मोदी के शासन में ये अधिकार सबको है, श्री केजरीवाल आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो लेकिन अगर कोई भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, तो उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।”

शर्जील इमाम के वीडियो का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस वीडियो में पूर्वोत्तर को भारत से बाहर करने की बात कही जा रही है। शहर की 30 प्रतिशत एक जाति इकट्ठी हो जाए तो देश के टुकड़े करने की बात शर्जील इमाम ने की है। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस को कहकर शर्जील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री से मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या वह इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्कों के लिए केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लेकर आई तो श्री केजरीवाल कह रहे हैं कि भाजपा को पाकिस्तानियों की चिंता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा,“ शर्म करो केजरीवाल, चुल्लू भर पानी में डूब मरो। ”

गृह मंत्री ने दिल्ली के मतदाताओं से आठ फरवरी को भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि वह झुग्गी झोपड़ी वालों को आश्वस्त करना चाहते हैं की श्री मोदी की सरकार जहां झुग्गी वहीं मकान देने का काम करने वाली है। अनधिकृत कालोनियों का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि 2015 में केंद्र सरकार ने एक पत्र दिल्ली सरकार को लिखा की 1731 बस्तियों को अधिकृत करने के लिए केंद्र को दे दो। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि अभी नक्शे बन रहे हैं दो साल लगेंगे, फिर 2017 में श्री मोदी ने पत्र लिखा तभी केजरीवाल की सरकार ने इस मामले में दो साल और लगने की बात कही, लेकिन केंद्र सरकार ने इन कालोनियों में रहने वालों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए पहल की और नियमित करने का मार्ग प्रशस्त किया।

मिश्रा.श्रवण

वार्ता

More News
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 9:54 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा से लोकसभा की आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की आज देर रात घोषणा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते है बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं।

see more..
image