Sunday, May 5 2024 | Time 22:23 Hrs(IST)
image
राज्य


शाह ने नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला

शाह ने नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला

सोनपुर (ओडिशा), 25 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण नवीन पटनायक सरकार पर तीखा हमला बोला।

श्री शाह ने पार्टी के गढ़ पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने और ओड़िशा को को देश का नंबर एक राज्य बनाने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर अपना हमला तेज करते हुए लोगों से राज्य से पटनायक सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा।

उन्होंने कहा 'आपने नवीन पटनायक को 25 साल तक सत्ता दी और अब भाजपा को पांच साल दें। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य विकास के साथ आगे बढ़े जैसा कि डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित अन्य राज्यों में हुआ है।'

उन्होंने कहा कि भारी खनिज भंडार और जल संसाधन होने के बावजूद, नवीन पटनायक सरकार के पिछले 25 वर्षों के दौरान ओडिशा में विकास नहीं हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने राज्य के हर घर में सुरक्षित पेयजल और पाइप से पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य को 10,000 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन पटनायक सरकार इस राशि का उपयोग करने में बुरी तरह विफल रही है।

श्री शाह ने लोगों से वादा किया कि अगर पार्टी ओडिशा में सत्ता में आई तो भाजपा राज्य के हर घर में पाइप से पानी उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि ओडिशा से हर साल लाखों लोग नौकरी की तलाश में मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो यह सुनिश्चित करेगी कि एक भी आदमी नौकरी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाएगा।

जांगिड़

वार्ता

More News
म्यांमार से 40 से अधिक नए शरणार्थियों का मिजोरम में प्रवेश: खुफिया रिपोर्ट

म्यांमार से 40 से अधिक नए शरणार्थियों का मिजोरम में प्रवेश: खुफिया रिपोर्ट

05 May 2024 | 10:11 PM

एजल, 05 मई (वार्ता) म्यांमार के चिन राज्य के पलेतवा टाउनशिप (जिला) से कुछ महिलाओं समेत कम से कम 47 शरणार्थी हाल में दक्षिणी मिजोरम के लांगतलाई जिले में म्यांमार सीमा ह्रुइतेजोल गांव में दाखिल हुए हैं।

see more..
सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

05 May 2024 | 10:07 PM

सरगुजा/05 मई (वार्ता) जिले के धौरपुर क्षेत्र से रविवार को पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सूरजपुर आमसभा में ले जा रही स्कूल बस धौरपुर थाना क्षेत्र में पलट गई हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए घायलों में 4 लोगों का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

see more..
मोदी सात मई को खरगाेन और धार प्रवास पर रहेंगे

मोदी सात मई को खरगाेन और धार प्रवास पर रहेंगे

05 May 2024 | 9:52 PM

भोपाल, 05 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मई को मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान खरगोन और धार जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

see more..
शाही परिवार के वारिस के ही पीएम,सीएम बनने की कुप्रथा चायवाले ने तोड़ी: मोदी

शाही परिवार के वारिस के ही पीएम,सीएम बनने की कुप्रथा चायवाले ने तोड़ी: मोदी

05 May 2024 | 9:24 PM

इटावा 05 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में एक जनसभा के दौरान परिवारवाद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक चायवाले ने शाही परिवार के किसी वारिस के ही पीएम और सीएम बनने की कुप्रथा को तोड़ दिया।

see more..
image