Friday, Apr 26 2024 | Time 21:44 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


सीएनजी-हाईड्रोजन का प्रयोग शुरू होगा:प्रधान

सीएनजी-हाईड्रोजन का प्रयोग शुरू होगा:प्रधान

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि दिल्ली में वाहनों के परिचालन के लिए सीएनजी - हाईड्रोजन मिश्रित ईंधन इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है और इसे जल्दी ही प्रायोगिक तौर पर शुरु कर दिया जाएगा।

तेल एवं पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ सीएनजी स्टेशनों में हाईड्रोजन गैस उपलब्ध करायी जा रही है। सीएनजी- हाईड्रोजन मिश्रित ईंधन को पहले प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा और बाद में इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

श्री प्रधान ने कहा कि सीएनजी स्टेशनों पर वाहनों की लंबी लाइन घटाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। नये सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के लिए 69 आशय पत्र जारी किये गये हैं।

सत्या

वार्ता

There is no row at position 0.
image