Wednesday, May 8 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीएबी के विरोध में प्रदर्शन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने की लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द

सिलीगुड़ी, 11 दिसम्बर (वार्ता) नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के विरोध में असम में जारी प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाली लंबी दूरी की बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर दिया है तथा कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किए जाने की घोषणा की है।
एनएफआर के सूत्रों ने बताया कि 15604 लेडो-गुवाहाटी इंटरसिटी, 15606 डिब्रूगढ़-फुरकेतिंग-गुवाहाटी इंटरसिटी, 15908 नाहरलगुन-तिनसुकिया इंटरसिटी और 12525 कोलकाता-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बुधवार 11 दिसम्बर को रद्द रही। इसके साथ ही 12087 नाहरलगुन-गुवाहाटी शताब्दी, 12085 गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी, 15959 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, 15942 डिब्रूगढ़-झाझा एक्सप्रेस, 15968/15967 डिब्रूगढ़-रांगिया-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और 55913/55914 जोरहाट-तिनसुकिया-जोरहाट पैसेंजर गुरुवार 12 दिसम्बर तथा 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस शुक्रवार 13 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
इसके साथ ही इन्हीं अवधि में लंबी दूरी की कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर विपरीत दिशा के लिए रवाना किया जायेगा।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image