Friday, May 3 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 7 बजे तक चली। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। क्योंकि खबर लिखे जाने तक कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है।

राज्य की 32 विधानसभाओं में कुल 146 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें 6 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और 8 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। इनमें 14 महिला उम्मीदवार हैं। इसी तरह एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस प्रकार, हिमालयी राज्य की 32 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष प्रेमसिंह तमांग सोरेंग और रिनक दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और एसडीएफ पार्टी के अध्यक्ष पवन चामलिंग भी दो निर्वाचन क्षेत्रों, पोकलोक कामरंग और नामचेबुंग से चुनाव लड़ रहे हैं।

एसकेएम और एसडीएफ पार्टियों ने राज्य की सभी 32 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसी तरह भाजपा के 31, सिटीजन एक्शन पार्टी के 30, सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी के एक, कांग्रेस के 12 और 8 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को राज्य में 573 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिनमें से 88 शहरी क्षेत्रों में और 485 ग्रामीण क्षेत्रों में थे। राज्य में 4 लाख 66 हजार 431 मतदाता हैं और 2 हजार 502 सर्विस वोटर पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर चुके हैं. शुक्रवार को 4 लाख 63 हजार 929 मतदाताओं ने 146 विधानसभा और 14 लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी. मतदाताओं में 232,381 पुरुष और 231,545 महिलाएं हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 258,382 है, जबकि 40 से 59 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 148,156 है.

इस प्रकार 60 से 69 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 35 हजार 26 है, जबकि 70 से 79 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की संख्या 16 हजार 210 है. 3,682 मतदाता 80 से 84 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और 2,473 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों के लिए घर बैठे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की है। इस श्रेणी के राज्यों में मतदाता पहले ही डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कर चुके हैं।

मतदान के बाद सभी ईवीएम को निर्धारित स्थान पर ले जाकर स्ट्रांग रूम में रखने की प्रक्रिया चल रही है, फिर 2 जून को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उन स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। जिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखे गए हैं, उनके चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। वहीं, लोकसभा वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

राजेश सैनी

वार्ता

image