Thursday, May 2 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
दुनिया


सूडान में विरोध-प्रदर्शन के दौरान दो मरे, नौ घायल

खार्तूम, 18 जनवरी (वार्ता) सूडान में राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के खिलाफ पांच सप्ताह से जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को सरकारी सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये।
सूडान डाॅक्टर्स सिंडिकेट के एक सदस्य डाॅ. अमजद फरीद ने बीबीसी को बताया कि यहां बर्री जिले में रॉयल केयर इंटरनेशनल हॉस्पिटल के बाहर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान सरकारी सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक डॉक्टर और 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये।
डाॅ. फरीद ने कहा, “शुरुआत से ही सुरक्षा बलों ने शक्ति का अत्यधिक उपयोग करते हुए कार्रवाई की और गोलियां भी चलायीं।”
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लिए आंसू गैस छोड़े और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां कीं।
सरकारी सूत्रो के अनुसार, बढ़ती मंहगाई को लेकर राष्ट्रपति के 30वर्षीय शासन के विरोध में दिसंबर 2018 को शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार आयुक्त मिशेल बैशेलेट ने कहा कि वह इस स्थिति से बहुत चिंतित हैं और उन्होंने सूडान सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से संगठित होने के लोगों के अधिकार का सम्मान करने का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार संघर्ष के दौरान अब तक कम से कम 816 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रियंका, यामिनी
वार्ता
image