Wednesday, May 8 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोना 220 मजबूत ;चांदी 200 रुपये चमकी

सोना 220 मजबूत ;चांदी 200 रुपये चमकी

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की बढ़ी चमक और स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये चमककर 32,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग बढ़ने से चाँदी 200 रुपये के उछाल के साथ 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 7.60 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,225.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.40 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 1,230.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को बल मिला है। इसके अलावा अमेरिका और चीन की तनातनी तथा वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मचे हड़कंप से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है।

इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 14.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

अर्चना जितेन्द्र

जारी वार्ता

image