Saturday, May 4 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत की मंडियों में 266587 टन गेहूं की खरीद

सोनीपत, 23 अप्रैल (वार्ता ) हरियाणा की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में सोमवार रात तक 266587 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार बताया कि गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। मंडियों में पहुंचे 266587 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 77162 टन, हैफेड 121190 टन, एचडब्ल्यूसी 58810 तथा एफसीआई ने 9425 टन गेहूं खरीदा।
उन्होंने बताया कि बरोदा खरीद केंद्र पर 2100 टन, भैंसवाल 1235 टन, बिचपड़ी 270 टन , दतौली 4724 टन, फरमाणा 3781 टन, गन्नौर में 22767 टन, गोहाना में 95530 टन, कासंडी 6340 टन, कथूरा 3615 टन, खानपुर 7392 टन, खरखौदा में 36076 टन, मुण्डलाना 5610 टन, मुरथल 8313 टन, नाहरा 5280 टन, पुगथला 13938 टन, पुरखास 7100 टन, रूखी 5860 टन, सनपेड़ा 8498 टन, सोनीपत साईलो 5644 टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 24514 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि 266587 टन गेहूं को 13710 किसान लेकर आये हैं और गेहूं की खरीद 2275 रु प्रति क्विंटल की दर से की गयी है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image