Thursday, May 9 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत की मंडियों में 348027 टन गेहूं की खरीद

सोनीपत, 27 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत की मंडियों में शुक्रवार रात तक 348027 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मंडियों में पहुंचे 348027 टन गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 85394 टन, हैफेड 163796 टन, एचडब्ल्यूसी 82422 तथा एफसीआई ने 16415 टन गेहूं की खरीद की।
उन्होंने बताया कि बरोदा खरीद केंद्र पर 3490 टन, भैंसवाल 2615 टन, बिचपड़ी 756 टन, दतौली 5086 टन, फरमाणा 9452 टन, गन्नौर अनाज मंडी में 28448 टन, गोहाना 126567 टन, कासंडी 9685 टन, कथूरा 7970 टन, खानपुर 7392 टन, खरखौदा 40326 टन, मुण्डलाना 7910 टन, मुरथल 9113 टन, नाहरा 7010 टन, पुगथला 17604 टन, पुरखास 10042 टन, रूखी 11600 टन, सनपेड़ा 8847 टन, सोनीपत साईलो पर 6963 टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 27151 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि 348027 टन गेहूं को 19153 किसान लेकर आये हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गयी है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image